अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः रायटर की रिपोर्ट के अनुसार कैथोलिक ईसाइयों के आध्यात्मिक गुरु पॉप फ्रांसिस ने आतंकवाद और इस्लाम के बीच तुलना को गलत बताते हुए कहा कि आतंकवादियों का इस्लामी शिक्षाओं से कोई संबंध नहीं है, हर धर्म में उग्रवादी गुट मौजूद हैं और कट्टरपंथी व उग्रवादी ईसाइयों में भी मौजूद हैं। पोलैंड की यात्रा से लौटने पर अपने विमान में मीडिया से बातचीत करते हुए पॉप फ्रांसिस का कहना था कि इस्लाम और हिंसा का आपस में कोई सम्बंध नहीं है, इस्लाम की हिंसा से तुलना करना सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि ईसाई भी उतने ही ख़तरनाक और घातक हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यूरोप युवाओं को आतंकवाद की ओर ढ़केल रहा है।
उनका कहना था हर धर्म में इस तरह के कट्टरपंथी तत्व सीमित संख्या में होते हैं। ऐसे तत्व ईसाइयों में भी हैं और अगर इस्लामी चरमपंथ के बारे में बात करते हैं तो मुझे ईसाई चरमपंथियों के बारे में भी बात करनी होगी।
source : abna24