भारत में सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम आग़ाए महदवीपूर ने स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि आज़ादी के बाद भारत ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसका श्रेय उन स्वतंत्रा सेनानियों और आजा़दी की लड़ाई लड़ने वालों को जाता है जिन्होंने अपना ख़ून देकर देश को ग़ुलामी से नजात दी है। इसलिए सभी भारतवासियों का कर्तव्य है वह शहीदों के लक्ष्यों को याद रखते हुए हमेशा साम्प्रदायिकता, अत्याचार, साम्राज्यवाद और आतंकवाद के विरोधी रहें।
उन्होने आशा व्यक्त की कि जनता के सहयोग एवं सरकार के प्रयासों से देश आने वाले वर्षों में प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।
उन्होनें ईरान-भारत के सम्बंधों के हवाले से कहा कि दोनों देशों के सम्बंध एतिहासिक हैं और दोनों ही राष्ट्रों ने साम्राज्यवाद के विरूद्ध आंदोलन किया और जीत हासिल की।
source : abna24