सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर सीरियाई सेना के युद्धक विमानों ने कार्यवाही की।
सीरिया के टीवी चैनल अलअख़बारिया के अनुसार, सीरियाई युद्धक विमानों ने शनिवार को हलब के उपनगरीय क्षेत्र हरीतान, मलाह और ख़ान तूमान में आतंकियों के ठिकानों पर कार्यवाही की जिसमें कई आतंकी ढेर हुए। इस कार्यवाही में आतंकियों के कई बक्तरबंद वाहन ध्वस्त हुए।
इस बीच सीरियाई सेना ने पश्चिमी सीरिया के हमा शहर के उत्तरी उपनगरीय क्षेत्रों पर आतंकियों के ठिकानों पर कार्यवाही जिसमें कई आतंकी मारे गए या घायल हुए। इस कार्यवाही में 8 टैंक, दसियों सैन्य वाहन और 4 कार बम ध्वस्त हुए।
सीरियाई युद्धक विमानों ने इसी प्रकार पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर में दाइश के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें दसियों आतंकी मारे गए और उनके कई वाहन व सैन्य उपकरण ध्वस्त हुए।
इस बीच अलआलम के अनुसार, सीरिया के हुम्स शहर के पूर्वी उपनगरीय भाग में शायर ऑयल फ़ील्ड से अराक ऑयल फ़ील्ड के आस-पास सीरियाई सैनिकों और दाइश के बीच झड़पों की रिपोर्ट है।
दूसरी ओर दाइश ने पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर में जौरा और क़सूर क्षेत्रों में दाइश ने मॉर्टर गोले से हमला किया जिसमें 7 लोग हताहत और 22 अन्य घायल हुए।
source : abna24