अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः इरना की रिपोर्ट के अनुसार आयतुल्लाह शेख़ इब्राहिम ज़कज़की के समर्थकों की एक बड़ी संख्या ने सोमवार को मानवाधिकार संगठन के कार्यालय के सामने होने वाले एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। नाईजीरिया के विभिन्न शहरों से आने वाले प्रदर्शनकारियों ने आयतुल्लाह शेख ज़कज़की की तत्काल रिहाई की मांग की।
शेख ज़कज़की की शारीरिक स्थिति और जेल में उनके साथ प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों के दुर्व्यवहार के मद्देनजर उनकी पार्टी “इस्लामी आंदोलन” ने चिंता जताई हैं। नाईजीरिया के इस्लामी आंदोलन का कहना है कि आयतुल्लाह शेख ज़कज़की के घर पर हमला और सेना के हाथों उनकी गिरफ्तारी नाईजीरिया में इस्लामी आंदोलन को समाप्त किए जाने की साजिश है।
गौरतलब है कि पिछले साल 13 दिसंबर को ज़ारिया में स्थित बक़ीअतुलल्लाह परिसर में सेना ने हमला करके सैकड़ों लोगों को शहीद और घायल कर दिया था। इस हमले में आयतुल्लाह इब्राहीम ज़कज़की घायल हो गए थे।
सेना के हमले और हिंसा के परिणाम स्वरूप आयतुल्लाह शेख ज़कज़की एक आंख की रौशनी जाने के अलावा शारीरिक रूप से भी विकलांग हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और न ही वकीलों से मिलने दिया जा रहा है। सेना का आरोप है कि आयतुल्लाह शेख ज़कज़की के समर्थक नाईजीरिया के सेनाध्यक्ष के क़ाफले पर हमले की योजना बना रहे थे। लेकिन शेख़ ज़कज़की के समर्थकों ने इसे निराधार बताते हुए रद्द कर दिया था
source : abna24