अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: भारत प्रशासित कश्मीर में जारी हिंसक प्रदर्शनों और उड़ी में भारतीय सैन्य केंद्र पर हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा होने वाला तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव के दौरान भारत ने मंगलवार को औपचारिक रूप से घोषणा की कि वह नवंबर में इस्लामाबाद में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेगा। भारतीय मीडिया ने खबर दी है कि भारत सरकार ने सार्क संगठन के वर्तमान अध्यक्ष देश नेपाल को आधिकारिक तौर पर सूचना दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामाबाद में सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। सार्क शिखर सम्मेलन आठ और नौ नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाला है। भारतीय मीडिया ने खबर दी है कि बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी इस्लामाबाद में सार्क शिखर सम्मेलन में शिरकत न करने का फैसला किया है। लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। ग़ौरतलब है कि सार्क शिखर बैठक में अगर किसी एक देश का प्रमुख राज्य शिरकत न करे तो वह बैठक स्थगित हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की इस घोषणा से इस्लामाबाद सार्क शिखर सम्मेलन पर फिलहाल सवालिया निशान लग गया है।
source : abna24