अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सीरिया के सशस्त्र आतंकवादियों ने घोषणा की है कि उनके समर्थक देशों ने उन्हें अनेक मिसाइल दिए हैं।
रोइटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के सशस्त्र आतकंवादी गुटों के सूत्रों ने बुधवार को इस खबर की घोषणा करते हुए कहा कि यह मिसाइल उन्हें हलब में सीरियाई सेना का हमला शुरू होने के बाद मिले हैं और यह मिसाइल हलब, हमाह और सीरिया के तटीय क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाएंगे।
इस बीच आतंकवादी समूह जिब्हतुन्नुस्रा के सरगना अबुल एज़ा ने हाल ही में स्वीकार किया है कि अमेरिका इस समूह का समर्थन कर रहा है। अबुल एज़ा ने एक जर्मन अखबार से बातचीत में अमेरिका की ओर से जिब्हतुनुस्रा समूह का समर्थन स्वीकार करते हुए कहा कि इस गिरोह का नाम बदलकर अब जिब्हतो फ़त्हिश्शाम रख दिया गया है और वह सऊदी अरब, क़तर और कुवैत से वित्तीय सहायता प्राप्त करता है और उसे टैंक और तोपखाने का गोला बारूद लीबिया और तुर्की के रास्ते मिलता है।
source : abna24