Hindi
Tuesday 3rd of October 2023
0
نفر 0

सऊदी अरब में महिलाओं का आजादी की मांग को लेकर आंदोलन।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सऊदी अरब में पुरुष संरक्षण प्रणाली खत्म करने और महिलाओं को पूरी आजादी दिलाने का आंदोलन शुरू हो गया है और इस संबंध में एक याचिका शुरू की गई जिस पर अब तक हजारों सऊदी नागरिक हस्ताक्षर कर चुके हैं। फ्रांसीसी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार याचिका में सरकार से मांग
सऊदी अरब में महिलाओं का आजादी की मांग को लेकर आंदोलन।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सऊदी अरब में पुरुष संरक्षण प्रणाली खत्म करने और महिलाओं को पूरी आजादी दिलाने का आंदोलन शुरू हो गया है और इस संबंध में एक याचिका शुरू की गई जिस पर अब तक हजारों सऊदी नागरिक हस्ताक्षर कर चुके हैं।
फ्रांसीसी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार याचिका में सरकार से मांग की गई है कि महिलाओं को भी पुरुषों की तरह सभी नागरिक अधिकार दिए जाएं और एक उम्र तय की जाए जब महिला को परिपक्व और अपने कामों के लिए ख़ुद उसे जिम्मेदार माना जाए। महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चलाने वाली अज़ीज़ा यूसुफ, युनीवर्सिटी की रिटायर्ड प्रोफेसर हैं जो अब तक याचिका पर 14 हजार 700 लोगों के हस्ताक्षर कराने में सफल हो चुकी हैं लेकिन वह शाही अदालत में यह याचिका पेश नहीं क सकीं और अब ईमेल के माध्यम से बतौर आवेदन इसे भेजेंगी। गौरतलब है कि सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर बहुत सख्त नियम लागू हैं और यह दुनिया का एकमात्र देश है जहां महिलाओं को ड्राइविंग की भी अनुमति नहीं है।


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

क़ुरआन नहजुल बलाग़ा के आइने में
समाज में औरत का अहेम रोल
दस मोहर्रम के सायंकाल को दो भाईयो ...
रोहिंग्या मुसलमानों के उत्पीड़न ...
यमन पर अतिक्रमण में इस्राईल की ...
दुआ फरज
जवानी के बारे में सवाल
हज़रत दाऊद अ. और हकीम लुक़मान की ...
लोगों के बीच सुलह सफ़ाई कराने का ...
एक से ज़्यादा शादियाँ

 
user comment