अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सऊदी अरब में पुरुष संरक्षण प्रणाली खत्म करने और महिलाओं को पूरी आजादी दिलाने का आंदोलन शुरू हो गया है और इस संबंध में एक याचिका शुरू की गई जिस पर अब तक हजारों सऊदी नागरिक हस्ताक्षर कर चुके हैं।
फ्रांसीसी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार याचिका में सरकार से मांग की गई है कि महिलाओं को भी पुरुषों की तरह सभी नागरिक अधिकार दिए जाएं और एक उम्र तय की जाए जब महिला को परिपक्व और अपने कामों के लिए ख़ुद उसे जिम्मेदार माना जाए। महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चलाने वाली अज़ीज़ा यूसुफ, युनीवर्सिटी की रिटायर्ड प्रोफेसर हैं जो अब तक याचिका पर 14 हजार 700 लोगों के हस्ताक्षर कराने में सफल हो चुकी हैं लेकिन वह शाही अदालत में यह याचिका पेश नहीं क सकीं और अब ईमेल के माध्यम से बतौर आवेदन इसे भेजेंगी। गौरतलब है कि सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर बहुत सख्त नियम लागू हैं और यह दुनिया का एकमात्र देश है जहां महिलाओं को ड्राइविंग की भी अनुमति नहीं है।
source : abna24