इराक़ी जनता ने अपने देश में तुर्क सैनिकों की उपस्थिति के ख़िलाफ़ विशाल प्रदर्शन किया है।
अल-इराक़िया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के बसरा, मीसान और कई अन्य शहरों में तुर्की के ख़िलाफ़ विशाल प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने तुर्क राष्ट्रपति रजब तैय्यब अर्देगान की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों की निंदा की है।
प्रदर्शनकारियों ने तुर्की के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी की और तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश और उसके समर्थकों को पराजित करने का संकल्प लिया।
इस बीच, स्विट्ज़रलैंड में इराक़ी विदेश मंत्री इब्राहीम जाफ़री ने विश्व समुदाय से इराक़ से तुर्क सैनिकों को निकालने के समर्थन का आहवान किया है।
दूसरी ओर कर्बला प्रांत की परिषद ने चेतावनी दी है कि तुर्की ने अगर अपने सैनिक वापस नहीं बुलाए तो प्रांत में सक्रिय तुर्क कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
source : abna24