अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार हजारों यमनी नागरिकों ने रविवार की सुबह सनआ में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने जुलूस निकालकर यमन में सऊदी अरब के मजलिस के दौरान किए गए हालिया हमले के विरूद्ध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस प्रदर्शन में यमनी जनता के खिलाफ सऊदी आतंकवादियों के अत्याचार की निंदा की और कहा कि वैश्विक संस्थाएं इन अत्याचारों के प्रति ज़िम्मेदार हैं।
गौरतलब है कि यमन की उच्च राजनीतिक परिषद ने लोगों से अपील की थी कि वह सनआ में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने प्रदर्शन करें।
यमन की उच्च राजनीतिक परिषद के बयान में ताकीद की गई थी कि सनआ में रविवार को किए जाने वाले प्रदर्शन का उद्देश्य यमन में किए जाने वाले अत्याचारों पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की चुप्पी की निंदा करना और प्रतिरोध को जारी रखना है।
सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी सनआ में मजलिस में शामिल होने वाले अज़ादारों पर बमबारी की थी। यमनी सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब के इस बर्बर हमले में सात सौ से अधिक लोग शहीद और घायल हो गए थे।
source : abna24