अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: भारत ने कहा है कि वह अपने सामरिक भंडारों के लिए ईरान से साठ लाख बैरल कच्चा तेल खरीदने का इरादा रखता है।
भारतीय उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस खबर की घोषणा करते हुए कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होने वाली तेल की खरीद से संबंधित वार्ता वाणिज्यिक कारकों की वजह से ठंढ़े बस्ते में चली गई। प्रेस टीवी के अनुसार एक भारतीय सूत्र ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि भारत मंगलोर में स्थित भूमिगत सामरिक भंडारों को भरने के लिए अगले दो महीनों में ईरान से साठ लाख बैरल तेल खरीदेगा। उक्त सूत्र का कहना था कि भारत पेट्रोलियम चालीस लाख बैरल और मंगलोर पेट्रोकेमिकल बीस लाख बैरल तेल आयात करेगी। तेल की क़ीमत के संबंध में इस भारतीय सूत्र ने कुछ नहीं बताया है। ईरान और गुट 5+1 के बीच होने वाले परमाणु समझौते के बाद से ईरान के तेल निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। अगस्त के महीने में ईरान से भारत का तेल निर्यात पिछले पंद्रह वर्षों में अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
source : abna24