साउथर्न पावर्टी लॉ सेण्टर (Southern Poverty Law Center ) की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में पिछले साल इस्लाम विरोधी गुटों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। पिछले साल यह संख्या ३६ थी जो अब बढ़कर १०० से अधिक हो गयी है।
सेंटर के अनुसार ट्रम्प का मुस्लिम विरोधी अभियान तथा १५ जून को फ्लोरिडा में एक क्लब पर हुए हमले के बाद मुस्लिम विरोधी लहर में तेज़ी आई है। इस सेंटर से जुड़े रिसर्च स्कालर मार्क के अनुसार ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहकार स्टीव बिनन, स्टीव मिलर और क्लेन कॉनवे इस्लाम विरोधी योजना पर कार्य करते हैं।
ज्ञात रहे ट्रम्प कार्यकाल में अमेरिका में मुस्लिमों पर हमलों की घटना में बढोत्तरी हुई है। अमेरिका और इस्लामी सम्बन्ध परिषद के अनुसार ट्रम्प कार्यकाल में अभी तक मुस्लिमों पर २०० हमले होने की रिपोर्ट है । एफबीआई की रिपोर्ट के आधार २०१४ में मुस्लिमों के खिलाफ हमलों की संख्या ५४७९ थी जो २०१५ में बढकर ५८५० हो गई है आंकड़ों के अनुसार इन हमलों मे ६.५ % बढोत्तरी हुई है ।