पाकिस्तान के ब्लोचिस्तान प्रांत के खज़दार ज़िले में दरगाह शाह नूरानी में होने वाले धमाके में 43 लोग हताहत और 70 से अधिक घायल हो गये।
ब्लोचिस्तान के गृहमंत्री सरफ़राज़ बुगटी ने गवादर में पत्रकारों से बात करते हुए दरगाह में धमाके में 43 लोगों के हताहत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि शाह नूरानी दरगाह में सहायता गतिविधियां आरंभ कर दी गयी हैं।
आरंभिक सूचना के अनुसार, धमाके में हताहत व घायल होने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है। यह क्षेत्र हब शहर से 100 किलोमीटर की दूरी पर है, रास्ता बहुत कठिन और ख़राब है जबकि निकट सहायता की कोई सुविधा नहीं है। सूत्रों के अनुसार कई घंटे गुज़र जाने के बावजूद घायलों को अस्पताल नहीं भेजा जा सका जिससे हताहत होने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
डान न्यूज़ के अनुसार दरगाह शाह नूरानी में शनिवार की शाम समारोह आरंभ होता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं और धमाका उसी स्थान पर हुआ जहां कार्यक्रम हो रहा था। मज़ार के ख़लीफ़ा नवाज़ अली ने बताया कि प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद मज़ार में धम्माल डाला जाता है और इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार धमाके के समय कम से कम 500 लोग वहां मौजूद थे।
अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहा है कि धमाका रात की नमाज़ से दस मिनट पहले हुआ और उस समय वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।