हलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः अल- क़ुद्स समाचार एजेंसी के अनुसार विभिन्न फिलिस्तीनी संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका में होने वाली रेड फ्लैग सैन्य अभ्यास में इस्राईल के साथ, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की भागीदारी, जायोनियों के हाथों फिलिस्तीनियों के नरसंहार को वैध बताए
अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः अल- क़ुद्स समाचार एजेंसी के अनुसार विभिन्न फिलिस्तीनी संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका में होने वाली रेड फ्लैग सैन्य अभ्यास में इस्राईल के साथ, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की भागीदारी, जायोनियों के हाथों फिलिस्तीनियों के नरसंहार को वैध बताए जाने के समान है। इस बयान में इस्राईल के साथ सैन्य सम्बंधों को इस्राईल के साथ राजनयिक सम्बंध सामान्य पर लाए जाने से अधिक खतरनाक बताया गया है। बयान में कहा गया है कि इस्राईल के साथ सैन्य अभ्यास में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की भागीदारी से अरब और इस्लामी दुनिया में गुस्सा फूट सकता है और इसे फिलिस्तीनियों के समर्थन की अनदेखी माना जाएगा। कहा जा रहा है कि रेड फलैग नामक सैन्य अभ्यास, पंद्रह से छब्बीस अगस्त तक अमेरिकी राज्य नेवाडा में होंगे।