ईरान के गुप्तचर मंत्री ने देश की सीमा पर दाइश के एक सरग़ना के मारे जाने की सूचना दी है। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के गुप्तचर मंत्री सैयद महमूद अलवी ने कहा कि दाइश के इस सरग़ना का नाम अबू आएशा कुर्दी था जिसकी पहचान सेना ने बड़ी होशियारी से की और उसे मौत के घाट उतार दिया।
ईरान के गुप्तचर मंत्री ने देश की सीमा पर दाइश के एक सरग़ना के मारे जाने की सूचना दी है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के गुप्तचर मंत्री सैयद महमूद अलवी ने कहा कि दाइश के इस सरग़ना का नाम अबू आएशा कुर्दी था जिसकी पहचान सेना ने बड़ी होशियारी से की और उसे मौत के घाट उतार दिया।
सैयद महमूद अलवी ने कहा कि अबू आएशा कुर्दी, ईरान की सीमा में प्रविष्ट होने के बाद तेहरान में घुसने के प्रयास में था किन्तु गुप्तचर विभाग ने समय रहते उसकी पहचान कर ली और उसे मौत के घाट उतार दिया।
ईरान के गुप्तचर मंत्री ने कहा कि ईरान की सेनाएं दुश्मनों को देश की शांति और सुरक्षा में विघ्न उत्पन्न करने की अनुमति नहीं देंगी।