विदेशी मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने एक बार फिर कहा है कि उनका देश पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए तैयार है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सरताज अज़ीज़ ने हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन के अवसर पर कहा कि भारत जब भी तैयार होगा हम वार्ता के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बल दिया कि पाकिस्तान, क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थापना का इच्छुक है और वह इस संबंध में प्रयास कर रहे हैं। सरताज अज़ीज़ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मध्य मतभेद को दूर करने का एकमात्र रास्ता वार्ता है।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी कश्मीर समस्या सहित समस्त मतभेदों को हल करने के लिए भारत के साथ वार्ता की तत्परता की घोषणा की।
यह एेसी स्थिति में है कि भारत के विदेश सचिव एस जय शंकर ने कांफ़्रेंस आयोजित होने से पहले भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के मध्य वार्ता का खंडन किया था।
ज्ञात रहे कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाते रहते हैं।