अमरीका के रक्षा मंत्री ने बताया है कि सीरिया में 200 अन्य अमरीकी सैनिक भेजे जाएंगे।
एश्टन कार्टर ने शनिवार को बहरैन की राजधानी मनामा में मध्यपूर्व की सुरक्षा कान्फ़्रेंस में बताया कि आतंकी गुट दाइश से लड़ने के लिए अमरीका, सीरिया के रक़्क़ा शहर में अन्य 200 सैनिक रवाना करेगा। उन्होंने कहा कि इन 200 सैनिकों में विशेष सैनिकों के ट्रेनर, सलाहकार और विस्फोटकों को निष्क्रिय बनाने के विशेषज्ञ शामिल हैं। ये 200 सैनिक सीरिया में पहले से ही मौजूद 300 विशेष अमरीकी सैनिकों से जुड़ जाएंगे। दमिश्क़ ने अमरीकी सैनिकों की तैनाती की निंदा की है।
अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने इसी तरह दावा किया कि रूस ने, जो सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की सरकार का सबसे अहम सैन्य समर्थक है, सीरिया में केवल गृहयुद्ध को भड़काया है और सीरियाई जनता की पीड़ाओं में वृद्धि की है।