अबनाः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको वीडोडो ने 14 दिसंबर को ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई से भेंट की जिसमें वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरान, इंडोनेशिया को भाई और सहयोगी की दृष्टि से देखता है।
इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में इंडोनेशिया की अच्छी प्रगति की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के पास भी आर्थिक, भूमिगत और खनिज भंडारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अधिक संभावनाएं मौजूद हैं और हमारा मानना है कि इस्लामी देशों को चाहिये कि वे दुश्मनों की इच्छा के विपरीत एक दूसरे को मज़बूत करें और मतभेद से बचें।
वरिष्ठ नेता ने इसी प्रकार इस भेंट में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों में मौजूद संभावनाओं की ओर संकेत के साथ कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, इस्लामी देश के रूप में इंडोनेशिया की प्रगति और प्रतिष्ठा को इस्लामी जगत की प्रतिष्ठा समझता है।
ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के ये वक्तव्य समस्त इस्लामी देशों के मध्य अच्छे संबंधों के आदर्श हो सकते हैं परंतु इन संबंधों की दिशा में रुकावटें भी हैं जिन्हें हटाया जाना चाहिये या उनसे बचकर जाना चाहिये ताकि गतंव्य तक पहुंच जायें।