सऊदी अरब ने अमरीका से मिलने वाले हथियारों की आपूर्ति सीमित किए जाने की ख़बरों से इन्कार करते हुए कहा है कि अमरीका जल्द ही सऊदी अरब को स्मार्ट बम देने वाला है।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने इन समाचारों को खारिज कर दिया है कि यमन युद्ध के कारण अमरीका ने सऊदी अरब को दीए जाने वाले हथियारों की आपूर्ति को सीमित कर दिया है। उन्होंने अपने अमरीकी समकक्ष के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हम अमरीका की ओर से स्मार्ट बम दिए जाने की प्रतीक्षा में हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मीडिया में आने वाली ख़बरों में कहा गया था कि अमरीका ने यमन युद्ध में आम नागरिकों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए सऊदी सेना का समर्थन समाप्त करने और अत्याधुनिक हथियारों की बिक्री बंद करने का फ़ैसला किया है। आदिल अल-जुबैर ने इन समाचारों को केवल अफ़वाह करार देते हुए कहा कि सऊदी सरकार को अमरीका की ओर से ऐसी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी सऊदी अरब को अमरीकी हथियारों की आपूर्ति को सीमित करने वाली रिपोर्टों को कम महत्व वाले समाचार बताते हुए कहा कि वह सऊदी अरब को हथियारों की बिक्री के समझौते को अंतिम रूप देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि मानवाधिकारों के वैश्विक संगठनों ने अमरीका से मांग की है कि वह सऊदी अरब को दिए जाने वाले हथियारों की बिक्री को तुरंत बंद कर दे, अन्यथा यमन में आम नागरिकों की हत्याओं में अमरीका को भी बराबर का भागीदार माना जाएगा।