सीरिया के तथाकथित मानवाधिकार केन्द्र ने घोषणा की है कि पूर्वी हलब से 40 हज़ार से अधिक सशस्त्र लोग अपने परिजनों के साथ निकल चुके हैं।
इस केन्द्र ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि सीरिया के उत्तरी प्रांत हलब के पूर्वी क्षेत्र से आतंकियों के निकलने का क्रम, रूस और तुर्की के मध्य हुई सहमति के बाद आरंभ हुआ है। इस केन्द्र द्वारा जारी किए गये बयान में कहा गया है कि समझौता यह हुआ है कि सीरिया के पश्चिमोत्तरी प्रांत इदलिब प्रांत के कफ़रिया अलफ़ूआ के शीया बाहुल्य क्षेत्रों से भी बीमारों, घायलों, महिलाओं और बच्चों को कई बसों के माध्यम से निकाला जाएगा।
कुछ समाचारिक सूत्रों ने कहा है कि हलब में मौजूद आतंकी गुटों के मध्य पाये जाने वाले भीषण मतभेद के कारण पूर्वी हलब से सशस्त्र लोगों के निकलने की प्रक्रिया बाधित हो गयी थी। समझौता यह हुआ था कि बुधवार तक पूर्वी हलब में मौजूद समस्त सशस्त्र गुट अपने परिजनों के साथ निकल जाएंगे।