इराक़ के नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर ने कहा है कि सेना ने मूसिल के कुछ अन्य क्षेत्रों को स्वतंत्र करा लिया है जिसके दौरान कम से कम 277 आतंकी मारे गये।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर अब्दुल अमीर यारल्लाह ने केहा कि सेना ने मूसिल के उत्तरी क्षेत्र में अपनी कार्यवाही जारी रखी है जिसके दौरान आतंकियों की कई गाड़ियां तबाह हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही में दाइश के 26 आतंकी मारे गये।
कमान्डर यारल्लाह ने कहा कि मूसिल के पूर्वी छोर पर भी सेना ने रोफ़ाक़ और अतिब्बा नामक क्षेत्र तथा मूसिल से जुड़े चौथे पुल को भी स्वतंत्र करा लिया जिसके दौरान कम से कम दाइश के 85 आतंकी मारे गये।
मूसिल सिटी के अभियान के कमान्डर ने कहा कि इराक़ की फ़ेडरल पुलिस ने मूसिल के दक्षिणपूर्वी छोर में स्थित अस्सलाम अस्पताल, चिकित्सा संकाय, शिफ़ा अस्पताल और फ़िलिस्तीन व दोमीज़ नामक क्षेत्रों की कई इमारतों को आतंकियों से स्वतंत्र करा लिया जिसके दौरान 146 आतंकी मारे गये।
इराक़ी कमान्डर ने बल दिया है कि इराक़ी पुलिस फ़ोर्स ने इसी प्रकार मूसिल के दक्षिण पश्चिमी छोर के बाख़ैरा गांव में दाइश के आतंकियों के हमले को विफल बना दिया जिसके दौरान उनकी कई गाड़ियां तबाह हो गयीं। इस कार्यवाही में दाइश के बीस आतंकी मारे गये।
ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर आरंभ हुआ है जिसमें अब तक सेना को बहुत सफलताएं मिली हैं।