अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबना: मूसेल विश्वविद्यालय के बाहरी इलाके में आईएस और इराकी सेना के बीच भीषण झड़पें जारी हैं। गौरतलब है कि मूसेल विश्वविद्यालय में आईएस ने 2014 में कब्जा कर लिया था।
रिपोर्ट के अनुसार इराकी सेना ने पूर्वी मूसेल में दजला के सभी क्षेत्रों को चरमपंथी आतंकवादियों के नापाक अस्तित्व से मुक्त करा लिया है। इराकी सेना ने लगभग 3 महीने पहले स्वयंसेवी बल हशदुश्शअबी और कुर्दिस्तान के पीश्मरगा फ़ोर्स की मदद से आईएस के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। बीते कल खबर मिली थी कि इराकी सेना ने आतंकवादी गुट आईएस के साथ भीषण लड़ाई के बाद मूसेल विश्वविद्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इराकी सेना ने मूसेल विश्वविद्यालय में प्रवेश करने और कई आवासीय इमारतों को आईएस से मुक्त कराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। इराकी सेना का कहना है कि सेना के जवान आईएस के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाते हुए पूर्वी और पश्चिमी मूसेल को आपस में मिलाने वाले पांच पुलों में से दो के करीब पहुंच गए हैं।
इराकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि जल्द ही पूर्वी मूसेल को चरमपंथी आतंकवादियों के अस्तित्व से पूरी तरह से मुक्त कराने की खुशखबरी सुनाई जाएगी।