यमनी सैनिकों और स्वयंसेवी बलों ने यमन के सनआ प्रांत के नेहम शहर पर सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों के हमले को नाकाम बना दिया।
अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को यमनी सैनिकों और स्वयंसेवी बलों की इस कार्यवाही में 35 भाड़े के सैनिक मारे गए और 68 घायल हुए। मरने वालों में सऊदी अरब के कुछ भाड़े के कमान्डर भी हैं।
सोमवार को भी यमन के शबवा प्रांत के असीलान क्षेत्र में यमनी फ़ोर्सेज़ की कार्यवाही में सऊदी अरब के 37 भाड़े के सैनिक मारे गए थे।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब 26 मार्च 2015 से यमन पर हमला कर रहा है जिसमें अब तक 11000 से ज़्यादा बेगुनाह नागरिक हताहत और 40000 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
सऊदी अरब के हवाई हमलों के नतीजे में यमन के मूलभूत ढांचे का बहुत बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है, जिसमें स्कूल, अस्पताल और आर्थिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।