इराक़ की संयुक्त सेना, स्वयं सेवी बलों और पुलिसकर्मियों ने पश्चिमी अंबार प्रांत की स्वतंत्रता के दूसरे चरण का अभियान आरंभ कर दिया है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना के कमान्डर क़ासिम मुहम्मदी ने शनिवार को यह सूचना देते हुए कहा कि इराक़ी सेना ने पश्चिमी अंबार प्रांत में स्थित सेहाजी क्षेत्र में आतंकी गुट दाइश के एकत्रित होने के स्थान पर हमला किया जिसमें 14 आतंकी मारे गये।
अंबार प्रांत के हदीसा क़स्बे के पुलिस प्रमुख फ़ारूक़ अलजुग़ैफ़ी ने प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि पश्चिमी अंबार प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के पहले चरण में सकरा और ज़ाविया क्षेत्रों तथा हदीसा क़स्बे के आसपास के गांव को आतंकी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया गया है।
इराक़ी सेना ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अंबार प्रांत के फ़ल्लूजा और रोमादी शहर सहित उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया गया है।
इराक़ से एक अन्य समाचार यह है कि राजधानी बग़दाद के पूर्वी क्षेत्र अलअब्दी के बाज़ार के निकट शनिवार को होने वाले एक बम के धमाके में एक व्यक्ति हताहत और चार अन्य घायल हो गये। इसी प्रकार फ़ल्लूजा शहर के पूर्व में भी होने वाले एक धमाके में एक व्यक्ति हताहत और 19 अन्य घायल हो गये।
इसी प्रकार मूसिल शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्वयं सेवी बलों की कार्यवाही में दाइश के कम से कम 20 आतंकी मारे गये हैं। शनिवार को इराक़ के समाचारिक सूत्रों ने कहा कि इराक़ी अधिकारियों ने इराक़ी सेना के 89 जवानों के शवों को बरामद कर लिया है जिनकी जून 2014 में तिकरीत पर हमले के दौरान दाइश के आतंकियों ने हत्या कर दी थी।