ईरानी थल सेना के कमांडर ने नजफ़ अशरफ हेडक्वार्टर को ध्यान में रखकर किये जा रहे इमाम अली (अ) युद्धाभ्यास कि जानकारी दी है।
बसीज न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सिपाहे पासदारान के थल सेना कमांडर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने इमाम अली अ. युद्धाभ्यास की खबर देते हुए कहा कि यह अभ्यास आज से शुरू होकर ४ दिन तक चलेगा। जनरल पाकपुर ने कहा कि इस युद्धाभ्यास का मकसद जंगी क्षमता को बढ़ाना और नई तकनीक में महारत हासिल करना है।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में नजफ़ अशरफ छावनी की सिपाह बिग्रेड अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेगी।
अपनी क्षमताओ को बढ़ाना, विभिन्न परिस्थितयो में उचित जवाब देना, इसी तरह इंटेलिजेंस और ऑपरेटिंग क्षमताओ को बढ़ाना इमाम अली (अ) युद्धाभ्यास का एक महत्वपूर्ण मक़सद है।