अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की एक ने अदालत ने ६ आलोचकों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप लगा कर आजीवन कारावास तथा १५५१ दीनार तथा एक अन्य मुल्ज़िम पर ३ साल सश्रम कारावास के साथ २०० दीनार का जुर्माना लगाया है।
ज्ञात रहे सोमवार के दिन शेख़ क़ासिम की आखिरी सुनवाई के बाद फैसला आना है इतवार की रात बहरैनी जनता ने आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में कफ़न पहन कर बहरैन सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया था।
आयतुल्लाह शैख़ ईसा क़ासिम बहरैन क्रांति के आध्यातिमक नेता हैं वह और उनके समर्थकों पर बहरैन शासन का अत्याधिक दबाव रहता है।