अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः ज्यादातर अमरीकी नागरिक मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश रोके जाने के विरोधी हैं। पब्लिक पॉलिसी पोलिंग नामक संस्था के सर्वे के अनुसार पैंसठ प्रतिशत अमरीकी नागरिकों ने मुसलमानों के अमरीका आने पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है।
सर्वे के अनुसार केवल छब्बीस प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति के इस फैसले का समर्थन किया है। अमरीका, दुनिया का एकमात्र देश है जो आप्रवासियों के आधार पर स्थापित हुआ है। ऐतिहासिक सभ्यता वाले देशों के विपरीत अमरीका, यूरोपीय प्रवासियों के आधार पर बना है जो विभिन्न कारणों से अपने देश को छोड़ कर अमरीका चले गए थे। ऐसे समाज में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समाज विरोधी क़दम, अमरीका प्रवासी नीतियों के साथ मेल नहीं खाते और उसके खिलाफ जनता की ओर से सख्त विरोध दिखाई दे रहा है। अमरीकी समाज के बहुमत का मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक धीरज और सहनशीलता, अमरीकी समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ है।