एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी के अनुसार पश्चिमी मूसेल में २००० हज़ार आतंकी मौजूद हैं। ज्ञात रहे कल ही इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर एबादी ने मूसेल की पूर्ण आज़ादी अभियान की घोषणा की हैं। इराकी सेना ने अपने अभियान को शुरू करते हुए मूसेल के १० से अधिक गांव को आतंकियों से मुक्त करा लिया है इस अभियान में अब तक ७९ आतंकियों को ढेर करते हुए सेना ने आतंकियों के १३ वाहनों को नष्ट कर दियेहैं।
पश्चिम मूसेल में आतंकी पूर्ण रूप से सेना की घेराबन्दी में हैं लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी मूसेल में तंग गलियों और अधिक भीड़भाड़ के कारण सेना को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार सेना के अभियान शुरू करने से पहले मूसेल में आतंकियों की संख्या ५ से ७ हज़ार थी। मूसेल में मारे गए आतंकियों के मामले में अमेरिकी गठबन्धन सेना ने कोई आंकड़ा देने में असमर्थता जताते हुए कहा कि इस अभियान में अतंकियों को भारी नुक़सान हुआ है।
ज्ञात रहे कि २०१४ से आतंकियों के अधीन मूसेल को दजला नदी पूर्वी ओर पश्चिमी भागों में बांटती है। मूसेल की आज़ादी के लिए इराकी सेना, स्वंयसेवक बल ओर कुर्द पेशमर्गा के हज़ारों लड़ाके इस अभियान में भाग ले रहे है ।