रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लिए सैंकड़ों लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन तथा इस्राईल विरोधी नारे लगाए । फिलिस्तीन के समर्थन के लिए काम करने वाले तथा इस प्रदर्शन का अयोजित करने वाले एनजीओ ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री को युद्ध अपराधी बताते हुआ ऑस्ट्रेलिया सरकार की इस्राईल का समर्थन करने के लिए कड़ी आलोचना की। प्रदर्शन में सम्मिलित एक एडवोकेट अब्दुल फ़त्ताह का कहना था कि हम यहाँ आये हैं ताकि ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा नस्लभेदी ज़ायोनिस्ट सत्ता के समर्थन पर अपना रोष प्रकट कर सकें एक युद्ध अपराधी के लिए हमारे देश में रेड कार्पेट बिछाया जाना एक घिनौना काम था।
दूसरी ओर राष्ट्रीय इमाम परिषद ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर ज़ायोनी अत्याचारों की कड़ी निंदा की है । इस बयान में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह ज़ायोनी राष्ट्र को फिलिस्तीनी भूमि पर आवासीय इकाईयां बनाने से रोकने का प्रयत्न करें ।