अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: 8 मार्च विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर सोशल मीडिया के यूज़र्स दुनिया भर की महिलाओं की समस्याएं और उनके लाइफ़ इश्यूज़ के बारे में लिखते हैं यह एक बेहतरीन समय है जब हम बहरैन की मज़लूम जनता खास कर आले खलीफा सरकार की ओर से महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के विरुध्द आवाज उठाऐं और बजाय #womensday के #BahrainiWomensPain मना कर बहरैनी महिलाओं की समस्याओं को दुनिया के सामने उजागर करें।
अतः सोशल मीडिया के सभी यूज़र्स को दावत दी जाती है कि बुधवार 8 मार्च को मक्का मुकर्रमा के समय के अनुसार 18 बजे ट्वीटर तूफ़ान में हिस्सा लें।
ज्ञात रहे कि बहरैन की बहुत सारी मज़लूम महिलाओं में से कुछ हालिया सालों में शहीद हो चुकी हैं और कुछ आले खलीफ़ा के जेलों में क़ैदी हैं।