भूतपूर्व अमेरिकी रक्षामंत्री लेओन एडवर्ड पनेटा ने MS NBC टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा है कि अफगानिस्तान में गिराया गया दुनिया का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम मदर ऑफ़ आल बम वास्तव में ईरान के भूमिगत परमाणु रिएक्टर्स को निशाना बनाने के लिए उनके कार्यकाल में विकसित किया गया था । उन्होंने कहा कि यह बम महत्वपूर्ण अवसरों पर प्रयोग होने के लिए बनाया गया है। यह प्रभावी तरीके से ज़मीन के अंदर तक जाकर व्यापक स्तर पर धमाका कर सकता है जैसा इसने अफगानिस्तान में किया भी है ।ज्ञात रहे कि एडवर्ड पनेटा २०११- २०१३ तक ओबामा कार्यकाल में रक्षा मंत्री के पद पर तैनात रहे।