अहलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: अमरीकी जनता ने अपने देश के राष्ट्रपति ट्रम्प की जंगी पॉलिसियों के विरुद्ध वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन किया है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के सामने किए जाने वाले प्रदर्शन में सम्मिलित प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के विरुद्ध नारे लगाए और अफगानिस्तान में अमरीकी शासन की जंगी पॉलिसी और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में उसके सैन्य हस्तक्षेप के विरुद्ध कड़ा प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन में अमरीका में रहने वाले अफगानी मूल्य के नागरिकों ने भी शिरकत की और अफगानिस्तान पर अमरीका की ओर से सबसे बड़े गैर परमाणु बम से हमला किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन किया अफ़गानी नागरिकों का कहना है कि उनके देश में अमरीका के सैन्य हस्तक्षेप और अक्रामक पॉलिसियों के नतीजे में अफ़गानी जनता की मुश्किलों और समस्याओं में सिर्फ बढ़ोत्तरी ही होती जा रही है।
ज्ञात रहे कि अमरीका ने सीरिया पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद अपनी अक्रामक पॉलिसी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को अफगानिस्तान पर सबसे बड़े गैर एटमी बम से हमला किया बल्कि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो मदर ऑफ बम का परिक्षण किया।
गौरतलब है कि सैन्य हस्तक्षेप से सम्बंधित अमरीकी राष्ट्रपति के इस कदम को वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा का निशाना बनाया जा रहा है।