अफ़ग़ानिस्तान में दो आतंकवादी गुटों दाइश और तालेबान के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं।
काबुल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में दाइश और तालेबान के बीच होने वाली झड़प में कम से कम 60 आतंकवादी मारे गए।
अफ़ग़ानिस्तान के जूज़जान प्रांत के पुलिस प्रमुख रहमतुल्लाह तुर्किस्तानी ने बताया है कि तालेबान और दाइश के बीच यह गंभीर झड़प मंगलवार की रात को उस समय हुई जब तालेबान ने ताक लगाकर दाइश के आतंकवादियों के एक गुट पर हमला कर दिया। तालेबान के हमले के साथ ही दाइश के साथ उनकी झड़पें आरंभ हो गई जिसमें 60 आतंकवादी मारे गए। मृतकों में तालेबान की संख्या अधिक बताई जा रही है।
जूज़जान के पुलिस प्रमुख ने बताया है कि आतंकवादियों के बीच यह झड़प लंबे समय तक जारी रही। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।