र्वोत्तरी ईरान में कोयले की खान में धमाका हुआ, जिसमें 2 व्यक्ति हताहत और अनेक घायल हुए हैं कि जिसमें कम से कम 19 लोगों आज़ाद शहर और गुंबद काउस के उपचार केन्द्र रवाना किया गया।
यह धमाका बुधवार को दोपहर में पूर्वोत्तरी ईरान के गुलिस्तान प्रांत के आज़ाद शहर ज़िले में स्थित ज़मिस्तान यूर्त नामक कोयले की खान में हुआ।
आज़ादशहर ज़िले के राज्यपाल ग़ुलामरज़ा क़ाज़वी ने इरना से बातचीत में बताया कि धमाका बहुत तेज़ था और घटना स्थल पर राहत कार्य जारी था।
ईरान की आपात सेवा के प्रमुख पीर हुसैन कुलीवंद ने इस धमाके का संभावित कारण गैस का रिसाव बताया और कहा कि ज़मिस्तान यूर्त खान के दो भाग गिरने के कारण लगभग 80 लोग उसमें फंसे हुए हैं।
गुलिस्तान प्रांत में रेड क्रेसेंट सोसायटी के अधिकारी हुसैन अहमदी ने बताया कि खान के प्रवेश द्वार पर अधिक मात्रा में गैस होने के कारण खनिकों तक पहुंचने का काम कठिन हो गया है।