Hindi
Wednesday 1st of May 2024
0
نفر 0

इराक़, मूसेल के एक स्कूल में अमरीका गठबंधन का हमला, 130 की मौत। + तस्वीरें

हलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: इराक के अहले सुन्नत  उलमा की कमेटी ने ऐलान किया है कि अमेरिका के नेतृत्व में आईएस का विरोध करने वाली तथाकथित गठबंधन के युद्धक विमानों ने मूसेल में अलवेला स्कूल पर जान-बूझकर बमबारी की है इराक में मूसेल के पश्चिम में स्थित अलवेला स्कूल पर अमेरिकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने गुरुवार को बमबारी की जिस में मरने वाले लोगों की संख्या अब तक 80 से 130 तक हो चुकी है।
इराक की अहले सुन्नत उलमा की कमेटी ने एक बयान में इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस बर्बरता का जिम्मेदार अमेरिकी गठबंधन को बताया है और ऐलान किया है के स्कूल पर जानबूझकर बमबारी की गई है। बयान में कहा गया है कि इस बमबारी में बड़े पैमाने पर बेगुनाह जानों का नुकसान हुआ है और मरने वालों की लाशों के परखच्चे उड़ गए हैं और स्कूल की दीवारों पर लाशों के टुकड़े देखे गए हैं।
इराकी अहले सुन्नत उलमा ने विश्व समुदाय से जानते बूझते हुए इस तरह की दुर्घटना को जन्म दिए जाने के बारे में अपने कर्तव्यों पर पालन किए जाने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि इराक़ी मीडिया ने इस हमले का जिम्मेदार आईएस विरुद्ध तथाकथित अमेरिकी गठबंधन को बताया है इस स्कूल में 30 से अधिक परिवार शरण लिए हुए थे और बमबारी के परिणाम स्वरुप कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा है।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

विमान दुर्घटनाः सुप्रीम लीडर ...
आतंकवाद का डट कर मुक़ाबला करेगा ...
1000 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र दाइश के ...
ईरानी संसद और इमाम खुमैनी (रह) के ...
आईएसआईएल से जंग किसी वर्ग विशेष ...
बहरैन, सऊदी तानाशाही का विरोध ...
लेबनान सीमा पर इस्राईली सैन्य ...
अमेरिका का मध्यपूर्व से कोई संबंध ...
आईएस का अंत, अमरीका, ज़ायोनी और ...
बोकोहराम ने 50 बच्चों समेत 80 लोगों ...

 
user comment