हलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: इराक के अहले सुन्नत उलमा की कमेटी ने ऐलान किया है कि अमेरिका के नेतृत्व में आईएस का विरोध करने वाली तथाकथित गठबंधन के युद्धक विमानों ने मूसेल में अलवेला स्कूल पर जान-बूझकर बमबारी की है इराक में मूसेल के पश्चिम में स्थित अलवेला स्कूल पर अमेरिकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने गुरुवार को बमबारी की जिस में मरने वाले लोगों की संख्या अब तक 80 से 130 तक हो चुकी है।
इराक की अहले सुन्नत उलमा की कमेटी ने एक बयान में इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस बर्बरता का जिम्मेदार अमेरिकी गठबंधन को बताया है और ऐलान किया है के स्कूल पर जानबूझकर बमबारी की गई है। बयान में कहा गया है कि इस बमबारी में बड़े पैमाने पर बेगुनाह जानों का नुकसान हुआ है और मरने वालों की लाशों के परखच्चे उड़ गए हैं और स्कूल की दीवारों पर लाशों के टुकड़े देखे गए हैं।
इराकी अहले सुन्नत उलमा ने विश्व समुदाय से जानते बूझते हुए इस तरह की दुर्घटना को जन्म दिए जाने के बारे में अपने कर्तव्यों पर पालन किए जाने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि इराक़ी मीडिया ने इस हमले का जिम्मेदार आईएस विरुद्ध तथाकथित अमेरिकी गठबंधन को बताया है इस स्कूल में 30 से अधिक परिवार शरण लिए हुए थे और बमबारी के परिणाम स्वरुप कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा है।