लंदन से प्राप्त समाचारों के अनुसार ब्रिटेन में मुस्लिम महिलाओं ने कुछ दिन पहले ब्रिटिश संसद के बाहर हुए आतंकवादी हमले के ख़िलाफ़ एक अनोखा विरोध किया है। ख़बरों के मुताबिक़ मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में हाथ डाल कर पिछले दिन वेस्टमिंस्टर पुल पर हुए आतंकवादी हमले के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।
अल-अरबिया डॉट नेट के अनुसार वेस्टमिंस्टर पुल पर मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में हिजाब पहनकर एकत्रित हुईं। मुस्लिम महिलाओं ने आतंकवाद और आतंकवादी कार्यवाहियों के विरोध में प्रदर्शन किया तथा श्रृंखला बनाकर आतंकवाद से प्रभावित होने वाले लोगों से अपनी एकजुटता की घोषणा की है।
हिजाब पहने मुस्लिम महिलाओं ने हाथों से बनाई लंबी श्रृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। आतंकवाद का दोषी चाहे मुसलमान हो या ग़ैर मुस्लिम, हम उसकी एक समान निंदा करते हैं।
ज्ञात रहे कि इसी वेस्टमिंस्टर पुल पर पिछले सप्ताह एक व्यक्ति ने जानबूझकर अपनी कार से कई राहगीरों को कुचल डाला था जिसमें 5 लोग मारे गए थे और 40 व्यक्ति घायल हो गए थे।