अबनाः सीरियाई सेना ने देश के केंद्र में स्थित हिम्स शहर पर पांच साल के बाद पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई बलों ने देश के तीसरे बड़े शहर हिम्स पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है। विद्रोहियों के अंतिम समूह ने कल अलवार क्षेत्र को रूसी सेना की निगरानी में छोड़ दिया है। गौरतलब है कि अलवार शहर विद्रोहियों के कब्जे वाला अंतिम क्षेत्र था।
रिपोर्ट के अनुसार हिम्स शहर पिछले पांच सालों से आतंकवादी समूहों के कब्जे में था। पिछले कुछ सप्ताहों से 20 हजार लोगों पर आधारित आबादी जिनमें आतंकवादी, उनके परिवार और आम नागरिक शामिल थे, की हिम्स शहर के अंतिम क्षेत्र से निकासी शुरू हुई थी।
हिम्स के राज्यपाल तलाल अलबराज़ी ने सरकारी टीवी पर बातचीत करते हुए बताया कि सरकारी एजेंसियों की अलवार क्षेत्र में वापसी तत्काल सुनिश्चित बनाई जाएगी।
अलवार की स्वतंत्रता के बाद हिम्स शहर पूरी तरह सीरियाई सेना के कब्जे में आ गया है।