अबनाः इस्राइली सेना की जासूसी करने वाली संस्था के पूर्व मुखिया और नेशनल सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर के मौजूदा सिक्रेट्री अमूल यादलीन ने कहा है कि अमेरिका और सऊदी अरब के बीच होने वाली असलहों की डील से हमारे देश को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। हमारे सामने दुनिया में बहुत सारी समस्याएं हैं जिनमें कुछ हमारे हित में हैं और कुछ हमारे नुकसान में।
इसी तरह हमें रियाद कि इस डील के बारे में भी सोचना चाहिए और सऊदी अरब और इस्राइल के संयुक्त हितों पर काम करना चाहिए इसलिए कि सऊदी अरब हमारा दुश्मन नहीं है लेकिन स्वयं उस देश की स्थिरता की समस्या है और अगर यहां की हुकूमत बदल जाती है और ऐसे लोगों के हाथ में चली जाती है जो इ्स्राइल विरोधी हैं तो उस समय हमें संकट का सामना करना पड़ सकता है।