अबनाः बहरैनी उल्मा ने इस बयान के साथ कि आले खलीफा से बदले का दिन आने वाला है बल दिया कि किसी भी प्रकार के खतरों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के उल्मा ने एक बयान जारी करते हुए घोषणा की है कि बहरैन में आले ख़लीफ़ा के क्रूर अपराध जो अमरीकी सरपरस्ती और विश्व समुदाय की चुप्पी के साए में अंजाम दिए जा रहे हैं हमारे इरादों और संकल्पों को और मजबूत कर रहे हैं।
इस बयान में आले ख़लीफ़ा की अत्याचारी हुकूमत को संबोधित करके कहा गया है कि अल्लाह की मदद से आले ख़लीफ़ा से बदले का दिन आने वाला है और इन अत्याचारों के बारे में उन्हें जवाब देना होगा। बहरैनी उल्मा ने इस बयान में आले ख़लीफ़ा की ओर से किसी भी तरह के खतरों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह अपनी तैयारी का इजहार किया है।
बहरैन के उल्मा ने शहीदों के ग़ुस्ल, कफ़न और दफ़न को उनके परिजनों का अधिकार बताते हुए ताकीद की कि इस अधिकार की किसी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह काम दीन के विरूद्ध और जनता से विश्वासघात है।