अबनाः ईरान में आतंकवादी गुट दाइश के कुछ सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है जो विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियों पर हमला करके अधिक से अधिक लोगों की हत्या करना चाहते थे।
ईरान के गुप्तचर मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि दाइश के एक एेसे गुट को पकड़ा गया है जो क़ुद्स दिवस की रैलियों पर हमले की कार्यवाही करना चाहता था। इस बयान के अनुसार आतंकवादियों का निशाना ईरान के धार्मिक नगर थे।
गुप्तचर मंत्रालय के बयान के अनुसार ईरानी गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ और होशियारी से समय रहते इस आतंकवादी गुट को पकड़ लिया। गिरफ़्तार किये गए आतंकवादियों के नियंत्रण से भारी मात्रा में गोला बारूद के अलावा वायरलेस, क्लाशनकोफ़, आत्मघाती बेल्टें, रिमोट से विस्फोट करने के लिए तीन मोबाइल और बम बनाने के उपकरण आदि मिले हैं।
ज्ञात रहे कि पवित्र रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार अर्थात 23 जून 2017 को पूरे ईरान में विश्व क़ुद्स दिवस मनाया गया जिसमें लाखों की संख्या में ईरानियों ने भाग लिया।