अबनाः आले ख़लीफ़ा ने आले सऊद के इशारे पर एक बार फिर 26 बहरैनियों नागरिकता रद्द और अट्ठारह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
बहरैनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस देश की एक अदालत ने आज 26 लोगों की नागरिकता को रद्द करने और 18 को उम्रकैद की सजा की घोषणा की है। जबकि कई लोगों को पंद्रह साल जेल की सजा भी सुनाई है उधर बहरैनी नागरिक अपने लीडर आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम पर आले खलीफा द्वारा होने वाली ज्यादतियों को लेकर उनके शहर अलदराज़ में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
याद रहे कि लगभग एक महीने पहले बहरैनी सेना ने आयतुल्लाह कासिम के घर पर हमला किया था जिसके परिणाम स्वरूप 6 लोग शहीद और कई घायल हुए थे। उसके बाद से इस क्षेत्र में प्रदर्शन जारी हैं और आले खलीफा अपनी पारिवारिक तानाशाही को बचाने के लिए आए दिन किसी न किसी बहाने से इन प्रदर्शनों को कुचलने के प्रयासों में व्यस्त है।