मिस्र के सीना मरूस्थल में किये गए आतंकवादी हमले में दसियों लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
शिनहुआ समाचार एजेन्सी के अनुसार मिस्र की सेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया है कि सीना मरूस्थल में आतंकी विस्फोट और आतंकवादी हमले में कम से कम 10 सैनिक मारे गए। इस बयान के अनुसार इसमें 20 से अधिक सैन्य घायल हुए हैं।
मिस्री सेना का कहना है कि पूर्वोत्तरी सीना में भारी गोलियों के बाद आत्मघाती कार को एक सैन्य चेकपॉइंट के पास विस्फोट करके उड़ा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को आंतकियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसके बाद एक आत्मघाती कार हमलावर ने विस्फोटक पदार्थों से लदे अपने वाहन को चेक प्वाइंट से टकरा दिया। इसी के साथ कुछ नक़ाबपो लोगों ने पैदल चलने वालों पर गोलीबार कि जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए।
ज्ञात रहे कि मिस्र का सीना प्रायःद्वीप लंबे समय से आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण में है जहां पर आतंकी सक्रिय हैं।