लंदन के पर्यटन आकर्षण में से एक कैमडन मार्केट में भयंकर आग लगी लेकिन फ़ायर ब्रिगेड की कोशिश से उसे क़ाबू में कर लिया गया।
इस आग को बुझाने में 10 फ़ायर इंजन और 70 से ज़्यादा फ़ायर फ़ाइटर्ज़ की मदद ली गयी। यह आग कैमडन मार्केट में एक इमारत में लगी।
फ़ायर ब्रिगेड के अनुसार, यह आग रविवार आधी रात से कुछ मिनट पहले लगी और उसे स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के 3 बजे तक क़ाबू में कर लिया गया। लेकिन इसके बाद भी फ़ायर फ़ाइटरों को आग को फिर से भड़कने से रोकने के लिए कार्यवाही जारी रखनी पड़ी।
रिपोर्ट मिलने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका था और न ही किसी के हताहत या घायल होने की कोई रिपोर्ट थी।
लंदन फ़ायर ब्रिगेड ने इससे पहले ट्वीटर पर बताया था कि मार्केट के भीतर एक इमारत के पहले 3 मंज़िले और छत पर आग लगी हुयी थी।