कृपया प्रतीक्षा करें

थम नहीं रहा है सऊदी शासकों का अत्याचार, एक अन्य निर्दोष की मौत।

बनाः सऊदी अरब के पूर्व में स्थित शिया बहुल अलवामिया में आले सऊद के अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । सूत्रों के अनुसार आले सऊद देश भर मे अल्पसंख्यक शिया समाज के जनसंहार में लिप्त है । ताज़ा मामले में सऊदी सैनिकों ने अपने घर के बाहर खड़े एक युवक को गोली का निशाना बनाते हुए शहीद कर दिया है ।
आले सऊद ने इस शिया बहुल क्षेत्र की नाकेबंदी तंग करते हुए नागरिकों के मकानों पर गोले बरसाए । कई महीने से चल रही इस क्षेत्र की नाकाबंदी में अब तक कई नागरिक शहीद हो चुके हैं । ज्ञात रहे कि आले सऊद के अत्याचारों और भेदभाव से पीड़ित देश का यह पूर्वी क्षेत्र २०११ से ही शांति पूर्ण विरोध दर्ज करता रहा है ।

टैग :
उपयोगकर्ता टिप्पणियाँ (0)
टिप्पणी भेजें