अबना : सऊदी युवराज और युद्ध मंत्री मोहम्मद बिन सलमान के लीक हुए ईमेल से इस बात की पुष्टि होती है कि सऊदी युद्ध मंत्री यमन युद्ध की दलदल से निकलना चाहते हैं। अमेरिकन अधिकारियों को किये गए इस मेल में सऊदी युद्ध मंत्री ने इस युद्ध से निकलने की इच्छा जताई है। मिडिल ईस्ट आई ने कहा है सऊदी युवराज ने इस्राईल में अमेरिका के पूर्व राजदूत मार्टिन एंडीक और पूर्व अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार स्टीफन हेडली से कहा है कि उन्हें वाशिंगटन और अपने दुश्मन ईरान के साथ सहयोग करने में कोई परेशानी नहीं है । ज्ञात रहे की यमन पर सऊदी अतिक्रमण में अब तक हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीँ लाखों लोग बेघर हो गये हैं । सऊदी अरब के अपराधों एंन अत्याचारों के कारण यमन महामारी और भयानक मानवीय त्रासदी से जूझ रहा है।