अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः सऊदी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्तेसाम सानेअ ने बहरैन कारागार के क़ैदियों की सवास्थ्य संबंधी परेशानियों एवं वहाँ होने वाली कठिनाइयों को लेकर दूसरी बार भूख हड़ताल कर दी है ।
ज्ञात रहे कि आले सऊद के कारिन्दों नें जब इस महिला सामाजिक कार्यकर्ता को बंदी बनाया तो उसके चौबीस घंटे के भीतर ही उन्हें व्हील चेयर पर एक अस्पताल में देखा गया । जिससे इतने कम समय में ही उन पर हुए अत्याचार का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
इब्तेसाम इससे पहले भी एक बार क़ैदियों के साथ हुए बुरे व्यवहार के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल कर चुकी हैं।
आले सऊद नें उन पर हिज़बुल्लाह की आलाकार होने एवं बाहरी ताक़तों एवं शक्तियों के साथ आतंकवादी गतिविधियों में भाग लेने का आरोप लगाया है।