अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः राइटर न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कल पुलिस की वर्दी में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल की एक शिया मस्जिद में प्रवेश कर अपने आप को उड़ा दिया जिसके परिणामस्वरूप 40 से अधिक लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए हैं।
इस हादसे की शिकार काफ़ी महिलाएं भी हुईं, जो मस्जिद की दूसरी मंज़िल पर मौजूद थीं, हमले की ज़िम्मेदारी आईएस आतंकियों ने ली है। उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान में शिया मस्जिदों में होने वाला यह छठा हमला है। और अक्सर हमलों की ज़िम्मेदारी दाइश स्वीकार करता है।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में स्थित संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर हमले स्वीकार्य नहीं हैं और यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। मस्जिद के एक ज़िम्मेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ का कहना है कि सरकार इस हमले को रोक सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया तो वह भी इसमें बराबर की भागीदार है, सरकार अगर हमें सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती तो साफ़ बता दे, हम अपनी रक्षा स्वंय कर सकते हैं।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवाद का शिकार होने वालों में इस देश की सरकार के खिलाफ तीव्र आक्रोश है।