प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक में लापता हुए 40 भारतीय नागरिक वहाबी आतंकी संगठन दाइश की दरिंदगी की भेंट चढ़ चुके हैं। इराकी सुरक्षाधिकारियों ने नैनवा प्रान्त में एक सामूहिक क़ब्र का पता लगाया है जो मारे गए भारतीय नागरिकों की है । मूसेल के करीब बारदूश जेल के निकट एक स्थान पर इस क़ब्र का सुराग़ लगाया गया है। बंदी बनाये गए एक वहाबी आईएस आतंकी के बयान से इस बात की पुष्टि हो गयी है कि इस क़ब्र में मौजूद सभी शव लापता चल रहे भारतीय नागरिकों के हैं जिन्हे वहाबी आतंकी संगठन ने बेदर्दी से मौत के घाट उतारते हुए इस क़ब्र में दफना दिया था। ज्ञात रहे कि प्राप्त सूत्रों के अनुसार भारत ने कुछ समय पहले इराक़ को 39 भारतीयों के लापता होने की सूचना दी थी।