अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने कहा कि ख़ुदा का लाख-लाख शुक्र है कि उसने मुसलमान विद्वानों और लोगों के एक बड़े ग्रुप का रुख़ सही दिशा की ओर मोड़ दिया है।
मेन बात तो यह है कि आप क़ौमों को ना उम्मीद न होने दें, उनके सामने अंधेरा न आने पाए, भय का साया उनके दिलों और इरादों पर ना पड़े, मतभेद एवं कमज़ोरी न पैदा करें।
आज आलमे इस्लाम के राजनीतिज्ञों की ज़बान पर अमेरिका और लंदन ही की बातें दोहराई जाती हैं। यह बड़े दुख की बात है। जो बातें वह चाहते थे मुसलमान भी अपनी ज़बान से वही दोहराने लगे हैं। शिया सुन्नी एवं सांप्रदायिक्ता की बातों की आग सुलगने लगी है। यह तो वही बातें हैं जिनकी इच्छा इस्लाम के दुश्मनों के दिलों में करवटें लेती है, हमें तो इनसे मुक़ाबला करना चाहिए।