अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार आज भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने ईरान के दौरे पर तेहरान पहुंच गई हैं। जहां उन्होंने ईरान के उच्च अधिकारियों से बात करते हुए ईरान और भारत के अच्छे संबंधों पर ज़ोर दिया।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने भी इस भेंटवार्ता में ईरान और हिंदुस्तान के संबंधों की समीक्षा करते हुए चाबहार बंदरगाह को ईरान और हिंदुस्तान के लिये महत्वपूर्ण क़रार देते हुए क्षेत्र के लिए इस पोर्ट के महत्व पर रोशनी डाली।
ज्ञात रहे कि इतवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी चाबहार बंदरगाह का उदघाटन करेंगे जहां विश्व के 27 देशों के अधिकारी सम्मिलित होंगे।
मई 2016 में ईरानी राष्ट्रपति और हिंदुस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की मौजूदगी में ट्रांज़ीटी एग्रीमेंट पर तेहरान में हसाताक्षर हुए थे।