अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार आयतुल्लाह सीस्तानी ने अमेरिकी सरकार की ओर से क़ुद्स को इस्राइल की राजधानी घोषित किए जाने का और उसका अपने दूतावास को तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस शिफ्ट किए जाने का विरोध किया है, और इस्लामी जगत से क़ुद्स को फ़िलिस्तीन को लौटाने की अपील की है।
ज्ञात रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क़ुद्स को ज़ायोनियों का घोषित कर दिया है, जिसके कारण से इस्लामी देशों और अन्य देशों समैत पूरे विश्व में आक्रोश है।
इसी सिलसिले में आयतुल्लाह सीस्तानी के ऑफिस की साइट पर एक उच्च अधिकारी की ओर से बयान दिया गया है कि ट्रंप के इस कार्य से करोड़ों मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुंची है,ट्रंप की इस हरकत से सच्चाई नहीं बदल सकती। क़ुद्स को उसके असली देश यानी फिलिस्तीनियों को लौटाना चाहिये।